scorecardresearch
 

प्यार में नाकाम छात्र ने छात्रा को चाकू से गोदा

कहते हैं जब इश्क हद से गुजर जाए तो वो जुनून बन जाता है. और अगर इश्क एक तरफा हो तो वो जानलेवा भी हो सकता है. एकतरफा इश्क का ऐसा ही एक मामला जयपुर में सामने आया. जहां एक तरफा प्यार में पागल एक छात्र ने अपनी क्लासमेट पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement
X
छात्रा ने पुलिस को सारी हकीकत बंया कर दी
छात्रा ने पुलिस को सारी हकीकत बंया कर दी

कहते हैं जब इश्क हद से गुजर जाए तो वो जुनून बन जाता है. और अगर इश्क एक तरफा हो तो वो जानलेवा भी हो सकता है. एकतरफा इश्क का ऐसा ही एक मामला जयपुर में सामने आया. जहां एक तरफा प्यार में पागल एक छात्र ने अपनी क्लासमेट पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है.

दरअसल यह कहानी एक तरफा प्यार में इंतकाम की है. जयपुर की वीआईटी यूनिवर्सिटी में सिकंदर नामक छात्र इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग में चौथे वर्ष का छात्र है. वह अपने साथ पढ़ने वाली एक छात्रा से बेहद प्यार करता है. लेकिन छात्रा उसके प्यार से इंकार कर चुकी थी. सिकंदर कई बार कोशिश कर चुका था. लेकिन हर बार छात्रा ने उसे साफ मना कर दिया.
 
बुधवार को वही छात्रा खून से लथपथ कालेज की डोरमेट्री में मिली. उस पर चाकुओं से कई वार किए गए थे. इस बात की खबर से पूरे कॉलेज में हड़कंप मच गया. कॉलेज प्रशासन ने छात्रा को इलाज के लिए प्रतापनगर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई.
 
होश में आने पर घायल छात्रा ने बताया कि उसका क्लासमेट सिकंदर बहाने से उसे बुलाकर डोरमेट्री में ले गया. और उस पर जबरन प्यार कबूल करने का दबाव बनाने लगा. जब छात्रा नहीं मानी तो उसने जेब से चाकू निकाला. और छात्रा पर चाकूओं से हमला कर दिया. सिकंदर ने उस पर ताबड़तोड़ 6 वार किए. छात्रा के मुताबिक वह उसकी जान लेना चाहता था.

पुलिस ने कॉलेज प्रशासन और छात्रा की शिकायत पर सिरफिरे आशिक सिकंदर को प्रताप नगर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार सिकंदर ने लड़की को मरा समझकर छोड़ दिया था. आरोपी डिडवाना का रहने वाला है. उसने छात्रा के घर जाकर भी उससे शादी करने का दबाव बनाया था.

Advertisement
Advertisement