जयपुर के सांगानेर में गुरुवार को एक युवती का शव ट्रेक पर मिलने से सनसनी फैल गई. माना जा रहा है कि लड़की का रेप किए जाने के बाद उसकी हत्या करके लाश को ट्रेक पर फेंक दिया गया है. ताकि मामला आत्महत्या का लगे.
जयपुर पुलिस की जीआरपी यूनिट को गुरुवार सुबह सूचना मिली कि एक युवती की लाश रेलवे ट्रेक पर पड़ी है. उसके कपड़े भी अस्त व्यस्त थे. आशंका जताई जा रही है कि लड़की को रेप के बाद हत्या करके ट्रेक पर फेंका गया है. लेकिन अभी पुलिस हत्या और रेप के बारे में कुछ भी कहने से बच रही है.
सांगानेर थाना के जांच अधिकारी राम लाल ने बताया कि 19 वर्षीय मंशीला बैरवा ने अपनी मां के साथ झगडा होने के बाद 30 अगस्त को घर छोड दिया था. वह अपनी मां से नाराज होकर घर से चली गई थी. रेलवे ट्रेक पर आज उसका शव मिला है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा की युवती की मौत का कारण क्या है.
पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. अब पुलिस मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस के मुताबिक मृतका का परिवार सांगानेर कस्बे में किराये के मकान में रहता है.