scorecardresearch
 

जैसलमेर: आवारा गाय का निशाना बनीं विदेशी महिला, बुरी तरह चोटिल

मलीशा सोनार किले से लौट रही थीं तभी रास्ते में उन्हें एक गाय ने अपनी सिंगों से इतनी बुरी तरह मारा कि वह हवा में जा उछलीं.

Advertisement
X
विदेशी महिला के लिए जैसलमेर बना भयावह
विदेशी महिला के लिए जैसलमेर बना भयावह

Advertisement

विदेशी मेहमानों के साथ आपराधिक वारदातों के बीच राजस्थान के जैसलमेर से अजीबोगरीब खबर आई है. पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र जैसलमेर में घूमने आई ब्रिटिश नागरिक मलीशा पर आवारा गूम रही एक गाय ने हमला कर दिया, जिसमें मलीशा बुरी तरह चोटिल हो गईं.

मलीशा ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि जैसलमेर में उनके साथ ऐसा भी कुछ हो सकता है. जानकारी के मुताबिक, मलीशा सोनार किले से लौट रही थीं तभी रास्ते में उन्हें एक गाय ने अपनी सिंगों से इतनी बुरी तरह मारा कि वह हवा में जा उछलीं .

मालिशा को कई जगह गंभीर चोटें आई हैं. उनकी नाक, कुहनी, पैर और हाथ चोटिल हो गए हैं. बुरी तरह से घायल और डरी हुई मालीशा को स्थानीय लोग उपचार के लिए जवाहर चिकित्सालय ले गए. इस घटना ने जैसलमेर में आवारा घूम रहे पशुओं के चलते होने वाली समस्या को एकबार फिर उजागर कर दिया है.

Advertisement

मलीशा ने बताया कि सोनार किले से लौटते वक्त रास्ते में गाय ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गईं. मलीशा ने बताया कि हमले के बाद वह बेहद डर गई थीं, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जल्द ही उपचार मिल गया.

इससे पहले भी कई बार विदेशी सैलानी और स्थानीय लोग आवारा पशुओं के हमले का शिकार बन चुके हैं. जैसलमेर नगर परिषद ने कुछ दिन पहले ही आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया था, लेकिन महज 3-4 दिन के बाद ही इसे बंद कर दिया गया.

कुछ समय पहले एक फ्रांसीसी सैलानी भी आवारा पशु का शिकार हो गया था. जैसलमेर की सैर करते हुए 79 वर्षीया जीन रिबातडेयर अपने कैमरे से तस्वीरें ले रहे थे, तभी अचानक कुछ आवारा पशु उनकी ओर दौड़े, जिससे रिबातदिर अपना संतुलन खो बैठे और गिर पड़े. उन्हें गंभीर चोटें आई थीं. जैसलमेर में इलाज न हो पाने के कारण रिबातदिर को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाना पड़ा था.

Live TV

Advertisement
Advertisement