scorecardresearch
 

कश्मीर में हमले के लिए जैश की नई साजिश: हरी गाड़ी, 500 किलो RDX और बैग वाले आतंकी!

Jaish-e-Mohammed New Conspiracy सबसे बड़ी बात ये है कि जिस 500 किलो विस्फोटक की बात जैश कर रहा है, वो कश्मीर में कहां से आएगा. कौन गद्दार जैश का साथ देंगे. पुलवामा अटैक की जांच कर रही एनआईए टीम को कई चौंकाने वाले तथ्य मिले हैं.

Advertisement
X

Advertisement

भारतीय सेना के एक्शन से आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद बौखला गया है. घाटी में जैश के आतंकी लगातार मारे जा रहे हैं. ऐसे में जैश घाटी में नए आतंकी तैयार करने की साजिश रच रहा है. लेकिन भारतीय सेना जैश को पूरी तरह से घाटी से भगाने के लिए तैयार है.

आत्मघाती हमले के लिए गाड़ी और RDX

जैश सरगना मसूद अजहर पुलवामा अटैक की कहानी दोहराने की साजिश रच रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक पुलवामा की तरह की हमला आत्मघाती होगा और गाड़ी का इस्तेमाल किया जाएगा. लेकिन सबसे बड़ी बात है कि जिस 500 किलो विस्फोटक की बात जैश कर रहा है, वो कश्मीर में कहां से आएगा. कौन गद्दार जैश का साथ देंगे. पुलवामा अटैक की जांच कर रही एनआईए टीम को कई चौंकाने वाले तथ्य मिले हैं.

कहां हैं पिट्ठु बैग वाले आतंकी

Advertisement

एक खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक पिट्ठु बैग थामे कुछ आतंकी घाटी में दाखिल हो चुके हैं. सवाल ये है वो कहां गए. क्या कर रहे हैं और पुलवामा से कितना ताल्कुक था? एनआईए इस बात की जांच कर रही है. क्या इन आतंकियो का कनेक्शन पुलवामा के हमले से था. इतना ही नहीं क्या ये आतंकी किसी और साजिश में शामिल हैं.

पुलवामा हमले में RDX का इस्तेमाल

आखिर 500 किलो विस्फोटक की बात करने वाले जैश के पास इतना आरडीएक्स कहां से आएगा. सूत्रों के मुताबिक हमले वाली कार को लेकर भी एनआईए शुरुआती जांच में कुछ बातों पर फोकस करेगी. धमाके वाली कार का किट बनाने मे तीन से चार दिन लगे. कार में 25 से तीस किलो आरडीएक्स का इस्तेमाल किया गया और इसका स्विच कार में स्टेयिरंग के पास था.

घाटी में आतंकियों की संख्या बढ़ाने की साजिश

इसकी पड़ताल आगे होने वाली साजिशों में भारत की मदद कर सकती है. क्योंकि जैश अब इसी तरह के और हमले करने की तैयारी कर रहा है. घाटी में आतंकियों को सेना चुन-चुन कर मार रही है. कश्मीर में जैश का कमांडर बनने का मतलब मौत हो चुका है. घाटी में आतंकियों की संख्या में तेजी से गिरावट आई है. ऐसे में जैश एक बार फिर आतंकियों को घाटी में बढाने का प्लान बना रहा है.

Advertisement

सरहद पर घुसपैठ के लिए तैयार हैं आतंकी

खुफिया टीम को मिले एक और इनपुट के मुताबिक सरहद के उस पार 5-6 आतंकी घुसपैठ के लिए गुरेज सेक्टर के पास बैठे हैं, जो आदेश मिलते ही हिंदुस्तान में दाखिल हो जाएंगे. इतना ही नहीं कश्मीर के लोकल युवाओं को आतंकी बनाने की तैयारी जैश-ए-मोहम्मद ने तेज कर दी है.

पाक आर्मी का बच्चा है जैश

लेकिन जैश हिंदुस्तानी सेना की वो चेतावनी भूल गया. जिसमें साफ कर दिया गया है कि घाटी में जो हथियार उठाएगा वो मारा जाएगा. चार-पांच आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तानी सेना मदद कर रही है. जो जैश को अपने बच्चे की तरह पाल रही है. जैश पाकिस्तानी आर्मी का बच्चा है.

जैश कितनी भी कोशिश कर ले इसके आतंकियों का अब घाटी में टिकना मुश्किल हैं. भारत अब जैश आतंकियों के अलावा जैश सरगना मसूद अजहर को भी टारगेट कर रहा है. क्योंकि ना रहेगा मसूद अजहर. ना बचेगा जैश.

Advertisement
Advertisement