scorecardresearch
 

जैतपुर ऑडिटर हत्‍याकांडः पति को देवर बताकर दी थी हत्या की सुपारी

दिल्‍ली के जैतपुर में सीनियर ऑडिटर आनंद सिंह हत्‍या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. आनंद सिंह की हत्या उनकी पत्‍नी और उनके नाबालिग बेटे ने ही मिलकर करवाई थी.

Advertisement
X
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर

Advertisement

दिल्‍ली के जैतपुर में सीनियर ऑडिटर आनंद सिंह हत्‍या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. आरोप है कि आनंद सिंह की हत्या उनकी पत्‍नी और नाबालिग बेटे ने ही मिलकर कराई थी. इसके लिए इन्‍होंने दो लोगों को डेढ़ लाख रुपये में सुपारी दी थी. पुलिस ने पत्नी और सुपारी किलर्स को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले आनंद सिंह का शव उनके ही कमरे में मिला था. आनंद पर चाकू से 7 वार किए गए थे. शुरुआत से ही शक की सुई आनंद की पत्नी और बेटे पर जा रही थी. इन दोनों के बयानों में पुलिस को विरोधाभास दिखाई दे रहा था. लिहाजा जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो तस्वीर साफ हो गई. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वो इस हत्याकांड में शामिल थे. इसके लिए उन्होंने दो सुपारी किलर भी हायर किया था.

Advertisement

पति को देवर बताकर दी सुपारी

डीसीपी (साउथ ईस्ट) चिनमय बिस्वाल ने बताया कि सुनीता ने जिन सुपारी किलर्स को हायर किया था, उन दोनों को यह बताया था कि सुनीता अपने देवर से परेशान है और उसकी हत्या करवाना चाहती है. सुनीता ने सुपारी किलर्स को अपने पति को अपना देवर बताया था और हत्या की सुपारी दी थी.

पुलिस के मुताबिक दोनों ही सुपारी किलर्स छत पर छिपकर बैठे थे और हत्या से पहले उन दोनों ने खाना भी खाया था. इसके बाद देर रात जब आनंद अपने कमरे में गए, तो दोनों ने उनकी हत्या कर दी. इस पूरे घटनाक्रम के बीच मां-बेटा दोनों अपने कमरे में हत्यारों का इंतजार करते रहे. सुनीता के बेटे ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता उसकी मां से बिल्कुल प्यार नहीं करते थे और कभी उसकी मां को कोई गिफ्ट नहीं देते थे.

Advertisement
Advertisement