जालंधर देहात पुलिस ने फिल्लौर के पास लगाए गए हाईटेक नाके पर एक हवाला कारोबारी को पकड़ा है. व्यापारी के पास से 33 लाख रुपए और 12 हजार यूरो बरामद हुए हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इसकी सूचना ईडी को दे दी और सारी करेंसी उनको सौंप दी है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए फिल्लौर के डीएसपी देविंदर सिंह अतरी ने बताया कि थाना फिल्लौर के प्रभारी सुक्खा सिंह और उनकी टीम ने सतलुज पुल पर हाईटेक नाकाबंदी के दौरान बसों की चेकिंग करते हुए सुरिंदर सिंह पुत्र जगत सिंह वासी फगवाड़ा को 33.66 लाख रुपए की भारतीय करेंसी और 12 हजार यूरो के साथ पकड़ा है.
घटना की सूचना मिलते ही ईडी विभाग के अधिकारी जगमिन्दर पाल सिंह ने टीम सहित मौके पर पहुंच कर राशि जब्त कर ली. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह फगवाड़ा में मनी चेंजर के पास काम करता है. पकड़ी गई राशि हवाला कारोबार की बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पिछले साल जनवरी में हवाला का पैसा विदेश ले जाते हुए दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर जेट एयरवेज की एयरहोस्टेस को गिरफ्तार किया था. हवाला के आरोप में गिरफ्तार एयरहोस्टेस देवश्री कुलश्रेष्ठ की एक साल पहले ही शादी हुई थी. शादी के छह महीने बाद वह हवाला के धंधे से जुड़ी थी.