scorecardresearch
 

एक करोड़ के लिए अपहरण, पुलिस ने 12 घंटे में छुड़ाया

पंजाब के जालंधर के लोहियां इलाके से पुलिस ने बुधवार को चार अपहर्ताओं को पकड़कर अपहृत व्यक्ति को उनके चंगुल से छुड़ा लिया. मंगलवार की सुबह इस प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण किया गया था.

Advertisement
X
पंजाब पुलिस का कमाल
पंजाब पुलिस का कमाल

पंजाब के जालंधर के लोहियां इलाके से पुलिस ने बुधवार को चार अपहर्ताओं को पकड़कर अपहृत व्यक्ति को उनके चंगुल से छुडा लिया. मंगलवार की सुबह इस प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण किया गया था. अपहर्ताओं ने एक करोड़ रुपये की फिरौती के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

पुलिस आयुक्त अर्पित शुक्ला ने बताया कि मंगलवार की सुबह शहर में मोहिंदर गंभीर उर्फ काला के अपहरण की घटना के बाद उसे छुड़ाने के लिए अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत काला के मोबाइल लोकेशन का पता लगा कर गिद्दड़पिंडी गांव के पुल पर आरोपियों को पकड़ लिया गया. पीड़ित को मुक्त करा लिया गया.

उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह, ललित, गुरदेब सिंह गाबा और रमन के रूप में की गई है. चारों आरोपी तरनतारन जिले के रहने वाले हैं. इनके दो अन्य सहयोगी अभी भी फरार हैं. उनको पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है. उनके पास से दो पिस्तौल और 12 कारतूस भी बरामद किये गए हैं.

प्राथमिक पूछताछ में अपहर्ताओं ने स्वीकार किया है कि उन्होंने एक करोड़ रुपये की फिरौती के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद में परिजनों के साथ 25 लाख रुपये पर सौदा हो गया था. पूछताछ के लिए चारों का रिमांड लिया जाएगा. काला के मोबाइल फोन की लोकेशन की वजह से उनको गिरफ्तार किया जा सका.

Advertisement
Advertisement