जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में गुरुवार को एक बगीचे में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने मौके पर जाकर शव कब्जे में ले लिया. अब पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक मामला बांदीपोरा के हाजिन क्षेत्र का है. स्थानीय लोग गुरुवार की सुबह जब बगीचे में गए तो वहां एक युवक की लाश पड़ी देखकर सब सहम गए. फौरन इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने शुरूआती जांच में पाया कि युवक की हत्या कर शव वहां फेंका गया था. मृतक की पहचान 23 वर्षीय हिलाल अहमद के रूप में की गई है. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक युवक हाजिन का ही रहने वाला था. पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज मामले की छानबीन कर शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि इसी साल अप्रैल में भी वहां एक युवक की सिर कटी लाश बरामद हुई थी. पुलिस ने उस युवक की बर्बर हत्या के लिए आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को जिम्मेदार ठहराया था. अब इस युवक की हत्या के पीछे किसका हाथ है, पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है.