देवेंद्र सिंह को स्पेशल सेल 7 दिन के प्रोडक्शन वॉरंट पर जम्मू कश्मीर के हीरा नगर जेल से दिल्ली लेकर आ रही है. दरअसल, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने कुछ दिन पहले 120बी के तहत एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें जम्मू-कश्मीर और पंजाब के नौजवानों को आतंकवादी हमलों के लिए तैयार करने की प्लानिंग की बात थी.
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: देवेंद्र सिंह केस में खुलासा, सीमा पार से आता था पैसा
एफआईआर में डी कंपनी और छोटा शकील का जिक्र है. एफआईआर के मुताबिक स्पेशल सेल को इनपुट मिला था कि डी कंपनी पंजाब में खालिस्तान समर्थक आतंकवादी संगठनों को खड़ा करने के लिए फंडिंग कर रही है. इसी एफआईआर के तहत देवेंद्र सिंह को कस्टडी में लिया गया है.
यह भी पढ़ें: देवेंद्र सिंह केस में क्रॉस-LoC ट्रेडर तनवीर अहमद वानी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल देवेंद्र सिंह से पूछताछ करेगी. इस दौरान खालिस्तान और जम्मू कश्मीर से जुड़े सवालों पर पूछताछ की जाएगी. हालांकि एफआईआर में देवेंद्र सिंह का नाम नहीं है लेकिन जिस तरह से जम्मू-कश्मीर पुलिस ने निलंबित डीएसपी को गिरफ्तार किया था और आतंकी लिंक का खुलासा किया था, उसके बाद स्पेशल सेल को भी कुछ इनपुट मिले हैं, जिसके आधार पर पूछताछ की जाएगी.