scorecardresearch
 

कुलगाम से गिरफ्तार जम्मू-कश्मीर पुलिस के DSP से होगी आतंकी की तरह पूछताछ

जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि आतंकियों के साथ गिरफ्तार डीएसपी देवेंद्र सिंह से सभी सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ करेंगी. उनसे आतंकियों की तरह पूछताछ की जाएगी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (Courtesy- PTI)
सांकेतिक तस्वीर (Courtesy- PTI)

Advertisement

  • कुलगाम से देवेंद्र सिंह को 2 आतंकियों के साथ किया गया गिरफ्तार
  • DSP देवेंद्र सिंह के आवास से 3 AK-47 और 5 हैंड ग्रेनेड बरामद

जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी देवेंद्र सिंह को दो हिज्बुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के साथ गिरफ्तार किया गया है. डीएसपी देवेंद्र सिंह को दक्षिण कश्मीर गिरफ्तार किया गया है. अब उनसे आतंकी की तरह पूछताछ की जाएगी.

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार ने पुष्टि की कि एंटी-हाईजैकिंग स्क्वॉड के डीएसपी देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है. वो एंटी टेरर ग्रुप के सदस्य हैं, लेकिन इसके बावजूद उनसे आतंकी की तरह पूछताछ की जाएगी.

जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि देवेंद्र सिंह से सभी सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ करेंगी. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दो खूंखार आतंकियों के साथ गिरफ्तार किए गए डीएसपी देवेंद्र सिंह के मामले को गंभीरता से लिया गया है.

Advertisement

डीएसपी देवेंद्र सिंह को जम्मू-कश्मीर में एंटी-टेरर ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाने के लिए राष्ट्रपति मेडल से भी नवाजा जा चुका है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी ने बताया कि देवेंद्र सिंह के आवास से पुलिस ने 3 AK-47 राइफल और 5 हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं.

देवेंद्र सिंह को उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब वो आतंकियों के साथ एक कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे. पहले पुलिस को कार में दो आतंकियों के सवार होने की जानकारी थी, लेकिन बाद में जब पुलिस ने जांच की, तो पता चला कि उन आतंकियों के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी देवेंद्र सिंह भी कार में सवार हैं.

आतंकियों के साथ पकड़े जाने के बाद पुलिस ने डीएसपी देवेंद्र सिंह के आवास समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की. एंटी-हाईजैकिंग स्क्वॉड के डीएसपी देवेंद्र सिंह की तैनाती श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी थी. पिछले कुछ दिनों से वो अवकाश पर चल रहे थे.

Advertisement
Advertisement