सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक पूर्व कमांडेन्ट ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली. वे अपने घर में मृत अवस्था में पाए गए.
यह वारदात जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले की है. जहां बीएसएफ के पूर्व कमांडेन्ट जय देव सिंह अपने परिवार के साथ रहते थे. बीती रात 75 वर्षीय जय देव सिंह ने अपने आवास पर अपनी डबल बैरल लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और खुदकुशी के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए कठुआ जिला अस्पताल ले जाया गया है.
पुलिस के मुताबिक इस संबंध में कठुआ थाना में मामला दर्ज किया गया है. और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक खुदकुशी की वजह साफ नहीं हो पाई है.