scorecardresearch
 

तूतीकोरिन केस: डॉक्टर की रिपोर्ट में संकेत, पिता-पुत्र को दी गईं शारीरिक यातनाएं

तूतीकोरिन में हिरासत में जयराज और उनके बेटे बेनीक्स की मौत मामले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है.

Advertisement
X
पुलिस पर पिता-पुत्र को यातनाएं देने के आरोप (फाइल फोटो- ट्विटर)
पुलिस पर पिता-पुत्र को यातनाएं देने के आरोप (फाइल फोटो- ट्विटर)

Advertisement

  • तमिलनाडु में पिता- पुत्र की मौत का केस

  • पुलिस पर दोनों को यातनाएं देने के आरोप

तमिलनाडु के तूतीकोरिन में पुलिस की बर्बरता के कारण एक पिता और उसके बेटे की मौत हो गई. पुलिस हिरासत में पिता और बेटे की मौत की घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इस मामले में डॉक्टर की रिपोर्ट में दर्ज टिप्पणियां इस बात की ओर संकेत करती हैं कि दोनों को काफी शारीरिक यातनाएं दी गईं थी.

तूतीकोरिन में हिरासत में जयराज (59) और उनके बेटे बेनीक्स (31) की मौत मामले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है. जयराज की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उनके पति और बेटे को अपमानित किया गया और उन्हें यातनाएं दी गईं, जिससे उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: तूतीकोरिन में पिता-पुत्र की पुलिस हिरासत में मौत पर राहुल बोले- परिवार को मिले इंसाफ

Advertisement

कोविलपट्टी उप-जेल अस्पताल से प्राप्त रिकॉर्ड से पता चलता है कि जयराज और उनके बेटे बेनीक्स के ग्लूटियल भाग पर कई निशान थे. बेनीक्स के मामले में अस्पताल के रिकॉर्ड से पता चला कि उसके घुटने के कप दबाए गए थे. वहीं रिकॉर्ड के मुताबिक जयराज मधुमेह से पीड़ित थे. डॉक्टर की रिपोर्ट में दर्ज ये टिप्पणियां यातनाएं दिए जाने का संकेत देती हैं.

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में पिता-पुत्र की मौत पर बॉलीवुड ने जताया दुख, मांगा न्याय

एक लिखित शिकायत में जयराज की पत्नी सेल्वारानी ने दावा किया कि दोनों पिता-बेटे पिछले शनिवार को सथानकुलम पुलिस स्टेशन से जुड़े पुलिसकर्मियों के जरिए ले जाए गए थे. साथ ही पुलिस पर यह आरोप लगाया गया कि यातना, मौखिक और शारीरिक अपमान के कारण पिता-पुत्र का स्वास्थ्य बिगड़ गया था.

क्या है मामला?

बता दें कि पिता-पुत्र दोनों को 19 जून को लॉकडाउन के दौरान अपनी मोबाइल एसेसरीज की दुकान को खुला रखने के कारण सथानकुलम पुलिस इन्हें पूछताछ के लिए ले गई थी. हिरासत में रहने के दौरान पुलिस ने उनके साथ क्रूरता की, जिससे उनकी मौत हो गई थी. बेटा बीमार हो गया और 22 जून को कोविलपट्टी जनरल अस्पताल में उसकी मौत हो गई. उसके पिता की मृत्यु 23 जून की सुबह हुई थी.

Advertisement
Advertisement