scorecardresearch
 

होली के पोस्टर में नाम नहीं दिया, करा दी JDU छात्र नेता की हत्या, दो गिरफ्तार

जेडीयू के छात्र नेता कन्हैया कौशिक की हत्या के मामले में 2 लोगों की गिरफ्तार हुई है. होली की शुभकामना देने वाले पोस्टर में नाम नहीं होने के कारण कन्हैया का विवाद हो गया.

Advertisement
X
होली पर लगा पोस्टर (फोटो-सुजीत झा)
होली पर लगा पोस्टर (फोटो-सुजीत झा)

Advertisement

  • कन्हैया कौशिक की हत्या मामले में दो गिरफ्तार
  • होली के पोस्टर में नाम न देने के कारण हुई हत्या
जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के छात्र नेता कन्हैया कौशिक की हत्या मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, आपसी रंजिश के तहत कन्हैया कौशिक की हत्या किए जाने की बात सामने आई है.

जेडीयू के छात्र नेता कन्हैया कौशिक की हत्या के मामले में 2 लोगों की गिरफ्तार हुई है. होली की शुभकामना देने वाले पोस्टर में नाम नहीं होने के कारण कन्हैया का विवाद हो गया. इस विवाद ने आखिर में खूनी मोड़ ले लिया. जिसमें कन्हैया को अपनी जान गंवानी पड़ी.

यह भी पढ़ें: पटना: होली के दिन जेडीयू छात्र नेता कन्हैया कौशिक की गोली मारकर हत्या

दरअसल, होली की शुभकामना देने के लिए छपवाए गए पोस्टर में नाम न देने के कारण कन्हैया कौशिक का कुश सिंह नामक युवक के साथ विवाद हो गया. इस विवाद में कुश सिंह ने कन्हैया की हत्या कर वारदात को अंजाम दिया. होली के दिन ही कन्हैया को मुलाकात के लिए बुलाया गया और उसकी हत्या कर दी गई.

Advertisement

kush-singh_031120124013.jpgकुश सिंह

पोस्टर में नाम न देने से शुरू हुए इस विवाद के बीच होली के दिन कन्हैया कौशिक को मुलाकात के बहाने अपराधियों ने बुलाया. जहां अपराधियों ने कन्हैया पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. इस दौरान कन्हैया कौशिक को पांच गोलियां मारी गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: सीटें 3-दावेदार 5...बिहार में राज्यसभा चुनाव ने बढ़ाई NDA की उलझन

होली के दिन जेडीयू के युवा नेता कन्हैया कौशिक को गोली मारने की घटना को पटेल नगर में अंजाम दिया गया. बिहार में कन्हैया छात्र जेडीयू का पूर्व प्रदेश महासचिव रह चुका है. कन्हैया एएन कॉलेज छात्रसंघ का उपाध्यक्ष भी रह चुका है.

Advertisement
Advertisement