बिहार के सिवान के आंदर थाना क्षेत्र में करीब 18 वर्ष पुराने हत्या के एक मामले में आरोपी जनता दल (युनाइटेड) के विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने सोमवार को अदालत में समर्पण कर दिया. वर्तमान समय में कुशवाहा जीरादेई से विधायक हैं.
जानकारी के मुताबिक, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरविन्द सिंह की अदालत में रमेश सिंह कुशवाहा ने समर्पण कर दिया. आंदर थाना क्षेत्र के घेराई गांव निवासी शिवजी दुबे की सात जून, 1997 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसमें उनको आरोपी बनाया गया था.
आंदर थाने में दर्ज प्राथमिकी संख्या 62/97 के तहत कुशवाहा ने सिवान के जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी, लेकिन अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खरिज कर दी थी. घटना के समय कुशवाहा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता थे.