राजधानी दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर सोमवार की सुबह जेट एयरवेज की एक एयरहोस्टेस को 80 हजार डॉलर (3.21 करोड़ रुपये) कैश रकम के साथ गिरफ्तार किया गया है. DRI को इस संबंध में इंटेलिजेंस एजेंसियों से सूचना मिली थी.
जांच अधिकारी ने बताया एयरहोस्टेस अपने बैग में छिपाकर यह पूरी रकम ला रही थी. उसने नोटों के बंडल को एल्यूमीनियम फॉयल में लपेटकर बैग में इस तरह छिपा रखा था कि वह कोई खाद्य पदार्थ की तरह लगे.
जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार एयरहोस्टेस हवाला के जरिए विदेशी करेंसी बाहर भेजती थी. जितना पैसा बाहर भेजा जाता था, उसकी आधी रकम खुद एयरहोस्टेस लेती थी. खुफिया जानकारी के मुताबिक, एयरहोस्टेस 2 महीने से लगातार फ्लाइट से पैसा भेज रही थी.
नोटों के साथ एयरहोस्टेस का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला अधिकारी नोटों के बंडल खोल-खोलकर जांच कर रही हैं. वह यह बताती नजर आती हैं कि नोटों के बंडल में ऊपर-ऊपर तो 50-50 डॉलर के नोट लगे हैं, लेकिन अंदर 100-100 डॉलर के नोट लगे हैं.
वीडियो बनाने वाला व्यक्ति जब एयरहोस्टेस से पूछता है कि उसे कितनी रकम लाने का ऑर्डर मिला था तो एयरहोस्टेस बताती है कि उसे नहीं पता और उसे किसी तरह का ऑर्डर नहीं मिला था.
जांच अधिकारियों ने बताया कि एयरहोस्टेस के जरिए विदेशी करेंसी बाहर भेजने वाले नेटवर्क और ठिकानों का पता लगाने के लिए छापेमारी की जा रही है.