जेट एयरवेज के वाइस प्रेसिडेंट (सिक्योरिटी) अवनीत सिंह बेदी को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बेदी पर नगर निगम की जमीन पर कब्जा करने का आरोप है. बेदी से पूछताछ की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, अवनीत सिंह बेदी को रविवार सुबह दिल्ली के पंचशील इलाके से गिरफ्तार किया गया. बेदी पर गाजियाबाद नगर निगम की करोड़ों की जमीन पर कब्जा करने का आरोप है. आरोपों के मुताबिक, बेदी ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए निगम की जमीन पर अपना कब्जा जमा लिया है.
इस मामले में 21 जून को निगम अधिकारियों ने पुलिस में शिकायत दी थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपों की छानबीन शुरू की और रविवार सुबह बेदी को गिरफ्तार कर लिया गया. जेट एयरवेज के वाइस प्रेसिडेंट (सिक्योरिटी) अवनीत सिंह बेदी फिलहाल मुंबई में तैनात थे. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.