scorecardresearch
 

सराफा कारोबारियों पर शामत, एक और व्यापारी से लूट के बाद हत्या

यूपी के हाथरस से मथुरा के गांवों में चांदी के बने आभूषणों का व्यापार करने आए सराफा व्यापारी की हत्या कर लुटेरे उनका शव भरतिया गांव के जंगल में फेंक गए. शनिवार की देर शाम को व्यापारी की हत्या और 7.50 किग्रा चांदी के गहने लूटे जाने का पता चलने के बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

Advertisement
X
यूपी के मथुरा में लूट की सनसनीखेज वारदात
यूपी के मथुरा में लूट की सनसनीखेज वारदात

Advertisement

यूपी के हाथरस से मथुरा के गांवों में चांदी के बने आभूषणों का व्यापार करने आए सराफा व्यापारी की हत्या कर लुटेरे उनका शव भरतिया गांव के जंगल में फेंक गए. शनिवार की देर शाम को व्यापारी की हत्या और 7.50 किग्रा चांदी के गहने लूटे जाने का पता चलने के बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि हाथरस जनपद निवासी कुंवर पाल सिंह शनिवार की सुबह एक थैले में 7.50 किग्रा चांदी के गहने ले कर बलदेव क्षेत्र की ओर गए थे. रास्ते में उनका शव मिला. लुटेरों ने उनकी हत्या के बाद चांदी के गहने लूट लिए, लेकिन जेब में रखा 10 हजार रुपया चोरी नहीं हुआ है.

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. इससे पहले, 15 मई को शहर के एक बाजार में एक नामचीन सराफा कारोबारी की दुकान पर हमला कर एक गिरोह के आठ सदस्यों ने डेढ़ करोड़ रुपये का सोना और एक लाख रुपये नगद लूट लिए थे. इस घटना में 2 व्यापारियों की मौत हो गई, 3 घायल हो गए थे.

Advertisement

बताते चलें कि बरेली-शाहजहांपुर हाईवे पर लखनऊ से लौट रहे एक सर्राफा कारोबारी से हथियारों की नोक पर करीब 8 किलो सोना लूटने की घटना भी सामने आई है. कार सवार हथियारबंद लुटेरों ने कारोबारी की कार को ओवरटेक कर लूटपाट की है. पुलिस की कई टीम लुटेरों की तलाश में विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही है.

पीड़ित सर्राफ कारोबारी का नाम प्रदीप अग्रवाल उर्फ मिंटू है. मिंटू की बरेली के आलमगिरी गंजमें हर्ष बुलियन और बांके बिहारी बुलियन के नाम से ज्वैलरी शॉप है. उनका सोने-चांदी का थोक कारोबार है. शनिवार को मिंटू अपने ससुर अभिलाष अग्रवाल, कर्मचारी रामचंद्र और ड्राइवर इरफान के साथ सोना लेने लखनऊ गए थे.

 

Advertisement
Advertisement