यूपी की राजधानी लखनऊ के एक बड़े ज्वेलरी शॉप में रात के अंधेरे में धावा बोल कर लुटेरों के एक गैंग ने करोड़ों की ज्वेलरी लूट ली और फरार हो गए. इस दौरान जब दुकानदार और उसके मुलाज़िमों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो लुटेरों ने ना सिर्फ उन्हें पीटा बल्कि दुकानदार और उसके बेटे को पैरों में गोली मार दिए. पूरा वारदात सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई है. बताया जा रहा है कि बदमाश 40 किलो सोना और सवा करोड़ रुपये लूटकर ले गए हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि 5 मार्च रविवार की रात करीब 9 बजे हेलमेट पहने और नकाब लगाए कुछ लोग दुकान में आ घुसे. पिस्तौल और रॉड से लैस लुटेरो ने दुकान में धावा बोल दिया. ज्वैलरी शॉप मालिक, उनके बेटे और मुलाज़िम लुटेरों का कड़ा मुकाबला करने लगते हैं. लुटेरों के हथियारों से लैस होने के बावजूद दुकानदार उनसे बिल्कुल भी नहीं घबराता और दुकान से बाहर निकलने की कोशिश करने लगता है. लुटेरों को डर है कि यदि दुकानदार बाहर गया, तो शोर मचा सकता है.
लुटेरे दुकानदार को हथियारों से डराने लगते हैं. रोकने की कोशिश करते हैं. इसका नतीजा ये होता है कि दुकान के काम करनेवाले कुछ मुलाज़िम और दुकानदार के बेटे तो पीछे हट जाते हैं, लेकिन दरम्यानी उम्र का दुकानदार बिल्कुल पीछे नहीं हटता. अपनी जान की परवाह किए बगैर दुकान से निकलने की कोशिश करता है. इस कोशिश में वो बुरी तरह पिटता भी है. हालत ये हो जाती है कि दुकान में मौजूद दूसरे लोगों को हाथ जोड़ कर लुटेरों से फरियाद करनी पड़ती है कि वो दुकानदार को ना पीटें.
इस बीच लुटेरे सारा माल बटोरने में लगे रहते हैं. आख़िरकार दुकानदार और कुछ और लोग दुकान से निकलने में कामयाब हो जाते हैं. लेकिन बाहर भी लुटेरे उन्हें घेर कर खड़े रहते हैं. एक लुटेरा दुकान में छीना झपटी से बिखरे रुपये भी लूटने में लगता है. फिर आखिर में वो वक्त भी आता है, जब करोड़ों की ज्वेलरी बोरी में भर कर लुटेरे जाने लगते हैं. यहां एक बार फिर दुकानदार लुटेरों से उन्हें बख्श देने की फरियाद करने लगते हैं. लेकिन लुटेरे नहीं सुनते और आखिरकार करोड़ों की ज्वेलरी लूट कर चलते बनते हैं.