यूपी के अलीगढ़ जिले के थाना इगलास इलाके में मथुरा रोड पर दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक स्वर्णकार को गोली मार दी. इसके बाद बदमाश उससे 45 हजार की नगदी, आभूषण, बाइक ओर दो मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए. घायल स्वर्णकार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के कोतवाली इगलास क्षेत्र कस्बा बेसवां निवासी नरेंद्र की मथुरा के कस्बा सोनाई में ज्वैलरी की दुकान है. इसके चलते वह बुधवार सुबह साढ़े दस बजे बाइक द्वारा अपनी दुकान पर जा रहा था. वह जैसे ही मथुरा रोड पर गांव साथिनी के निकट पहुंचा, तो बाइक सवार तीन बदमाशों उसे निशाना बनाकर फायरिंग कर दी. गोली पैर में लगी.
पैर में गोली लगने पर स्वर्णकार घायल होकर जमीन पर गिर गया. इसके बाद बदमाश उससे 45 हजार की नगदी, 70 हजार रुपये के सोने-चांदी के आभूषण, दो मोबाइल फोन और उनकी बाइक लूट कर फरार हो गए. इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. इसके बाद लोगों ने घायल स्वर्णकार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी टीम सहित मौके पर पहुंच गए. पीड़ित से जानकारी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई, लेकिन बदमाश भाग जाने में सफल रहे. घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीओ आलोक सिंह फौजदार ने बताया कि केस दर्ज करके आरोपी बदमाशों की तलाश की जा रही है.
बताते चलें कि ऐसे ही बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार की रात बदमाशों ने एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. उन्होंने उसके बेटे को भी निशाना बनाना चाहा, लेकिन वह बाल-बाल बच गया. वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि व्यवसायी जितेंद्र गांधी (43) पटना के आशियाना मोड़ के पास 'खदिम शो रूम' बंद करके अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर फुलवारी के पेठिया मुहल्ले स्थित अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान पटना हवाई अड्डा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने घेर लिया और वारदात को अंजाम दिया.