बिहार के कटिहार में बैखौफ बदमाशों ने खुलेआम पिस्तौल लहराते हुए एक ज्वैलरी शॉप में की 1 करोड़ की लूट. एक दो नहीं 9 इंटरनेशनल ज्वैलथीफ का गैंग अपनी वारदात के बाद अलग-अलग ठिकानों पर बेफिक्री से बैठा था. लेकिन सवालों से घिरी सरकार और पुलिस फौरन हरकत में आई और शिकंजे में एक इंटरनेशनल ज्वैलथीफ आ गया.
10 जून को कटिहार के राधेश्याम सोनी ज्वैलर्स में खुलेआम हथियार लहराते आधा दर्जन से भी ज्यादा लुटेरों की करतूत का भंडाफोड़ तो सीसीटीवी ने पहले ही कर दिया था. अब लुटेरों के इस गैंग का भी खुलासा हो चुका है. पुलिस ने लूट करने वाले गैंग के एक आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम राजेश ऊर्फ चतुरी चौधरी.
पुलिस ने बताया कि राजेश अंतर्राज्यीय लुटेरा है. वारदात के वक्त इसने जो कपड़े पहने थे उसे भी पुलिस ने इसके घर से बरामद कर लिए हैं. वारदात के दिन हाथ में पिस्तौल थामे 9 लुटेरे धड़धड़ाते हुए दुकान में घुस आए थे. उस वक्त दुकान के भीतर मालिक और स्टाफ के अलावा ग्राहक भी मौजूद थे. लुटेरों का मकसद साफ था.
गहनों के शोरुम के भीतर सारे लोग गनप्वाइंट पर बंधक बना लिए गए. फिर शुरु हुआ सोने और चांदी के गहनों को बैग में रखने का काम. बदमाशों ने करीब 20 मिनट तक दुकान के भीतर हर रैक से गहनों को साफ किया और इत्मीनान से हथियार लहराते बाइक पर सवार वहां से फरार हो गए थे. लुटेरे करीब 4 किलो सोना अपने साथ ले गए गए थे.
लूटे गए सोने की कीमत एक करोड़ से भी ज्यादा है. कटिहार के इतिहास में ये अबतक की सबसे बड़ी लूट थी. हालांकि एक आरोपी की गिरफ्तारी के बावजूद पुलिस को अभी तक लूटा गया माल बरामद नहीं हुआ. लेकिन दावा है कि जल्द ही सभी 9 आरोपी को गिरफ्तार करके लूट का माल बरामद कर लिया जाएगा. पुलिस छापेमारी कर रही है.