scorecardresearch
 

दिल्लीः बैंक के बंद लॉकर से गहने और नकदी चोरी

लोगों की जमा-पूंजी उनके घर दुकानों से चोरी होते हुए अक्सर सुनने को मिलता है. इससे बचने के लिए लोग अपने खून-पसीने की गाढी कमाई को बैंक के लॉकर में रखकर सुरक्षित समझते हैं. लेकिन वहां भी चोरी हो जाये तो ये सुनने में अजीब लगेगा. मगर ऐसा ही मामला सामने आया है दिल्ली में. जहां बैंक के लॉकर से लाखों के गहने चोरी हो गए.

Advertisement
X
बैंक ने इस मामले में बात करने से इनकार कर दिया है
बैंक ने इस मामले में बात करने से इनकार कर दिया है

Advertisement

लोगों की जमा-पूंजी उनके घर दुकानों से चोरी होते हुए अक्सर सुनने को मिलता है. इससे बचने के लिए लोग अपने खून-पसीने की गाढी कमाई को बैंक के लॉकर में रखकर सुरक्षित समझते हैं. लेकिन वहां भी चोरी हो जाये तो ये सुनने में अजीब लगेगा. मगर ऐसा ही मामला सामने आया है दिल्ली में. जहां बैंक के लॉकर से लाखों के गहने चोरी हो गए.

मामला दिल्ली के करोलबाग के एक बड़े बैंक का है. जहां आनंद पर्वत के एक कारोबारी अरूण मोगा ने लॉकर में 30 लाख रुपये के गहने और 12 लाख रुपये की नकदी रखी थी. जब मंगलवार को उन्होंने वहां जाकर लॉकर चैक किया तो पैसा और गहने दोनों गायब थे. खाली लॉकर देखकर कारोबारी के होश उड़ गए.

अरूण मोगा का आरोप है कि वे 1995 से इस बैंक के लॉकर का इस्तेमाल कर रहे हैं और आखरी बार 25 मई को अपने उन्होंने लॉकर को ऑपरेट किया था. उस दिन उन्होंने लॉकर में अपने बेटे और बहन के गहने और नकदी रखी थी. गहनों की कीमत लगभग 30 लाख थी जबकि 12 लाख रुपये की नकदी थी. उन्होंने सुरक्षा के लिहाज से ये सब लॉकर में रखा था लेकिन लॉकर में चोरी हो गई.

Advertisement

बैंक का लॉकर खाली पाकर पीड़ित कारोबारी ने बैंक मैनेजर से बात की, तो जवाब मिला की वह दस दिन पहले ही यहां पोस्ट हुए हैं. उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. उनके पास लॉकर रूम का पुराना सीसीटीवी फुटेज था.

लेकिन इस बारे में ब्रांच मैनेजर ने मीडिया से भी बात करने से मना कर दिया. इस घटना से बैंक के दूसरे ग्राहक भी परेशान हो गए. उनका भरोसा भी बैंक से उठ गया. कारोबारी ने पुलिस से शिकायत की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement