बीजेपी के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बेटे मुन्ना मरांडी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद बीजेपी अध्यक्ष ताला मरांडी ने उसकी शादी तो करा दी. लेकिन शादी के बाद अब नया खुलासा हुआ कि जिस लड़की से मुन्ना मरांडी की शादी हुई है वो नाबालिग है.
झारखंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी के पुत्र मुन्ना मरांडी की शादी हो गई. शादी के फैसाल मुन्ना पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद किया गया था. शादी के बाद प्रीतिभोज समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी पहुंचना था. लेकिन ऐन वक्त पर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम बदल दिया गया. और वे वर-वधू को आशीर्वाद देने नहीं गए.
बताया जा रहा है कि वधू के नाबालिग होने की खबर आते ही फिर से नया विवाद शुरू हो गया है. प्रकरण को देखते हुए ही सीएम ने समारोह में आने का कार्यक्रम रद्द कर दिया. उन्हें समारोह में आने पर सरकार की किरकिरी होने का डर था. दरअसल, स्कूली रजिस्टर के मुताबिक मुन्ना की वधू रितु नाबालिग है. पंजीकरण के अनुसार रितु का नामांकन सातवीं कक्षा में दिखाया गया है.
वैसे यह मामला अब राज्य महिला आयोग के पास भी पहुंच गया है. जहां मुन्ना पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने दो पन्नों का पत्र आयोग को सौंपा है. जिसमें उसने मुन्ना पर उसका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. साथ ही पत्र में मुन्ना के नाबालिग लड़की से शादी करने की शिकायत भी की गई है.
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आयोग ने इसे राज्य के पुलिस महानिदेशक के पास कार्रवाई के लिए भेज दिया है. आयोग की अध्यक्ष डॉ. महुआ माजी ने बताया कि इस मामले में नियम के तहत कार्रवाई होगी. वैसे इसके पहले मरांडी के पुत्र मुन्ना के खिलाफ जेएम प्रथम न्यायालय में 22 जून को पीड़िता की शिकायत के बावजूद बोआरीजोर थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ है. इस संबंध में पूछने पर थाना प्रभारी कोर्ट से थाने में कागजात नहीं पहुंचने की बात कह रहे हैं.