scorecardresearch
 

पूर्व मंत्री ने सीबीआई कोर्ट में किया सरेंडर

झारखंड के पूर्व भूमि एवं राजस्व मंत्री दुलाल भुइयां ने सीबीआई अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. राज्य के पूर्व मंत्री ने आय से 1.3 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित करने के मामले में आत्मसमर्पण किया है.

Advertisement
X
झारखंड के पूर्व भूमि एवं राजस्व मंत्री दुलाल भुइयां
झारखंड के पूर्व भूमि एवं राजस्व मंत्री दुलाल भुइयां

झारखंड के पूर्व भूमि एवं राजस्व मंत्री दुलाल भुइयां ने सीबीआई अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. राज्य के पूर्व मंत्री ने आय से 1.3 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित करने के मामले में आत्मसमर्पण किया है.

झारखंड के पूर्व मंत्री अपने वकील के साथ नाटकीय ढंग से सीबीआई अदालत में पेश हुए. और वहां जज अखिल कुमार की अदालत में आत्म समर्पण कर दिया. अदालत ने भुइयां को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

गौरतलब है कि भुइयां, मधु कोड़ा और शिबू सोरेन की सरकारों में मंत्री रहे थे. सीबीआई ने 2013 में उनके खिलाफ आय ज्यादा संपत्ति के मामले में केस दर्ज किया था. इसी के साथ ही भुइयां के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement