झारखंड के खूंटी जिले में एक महिला की अधजली लाश मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है. डीएसपी आशीष माहली का कहना है कि शुरुआती जांच से ऐसा लगता है कि महिला को कहीं और जलाया गया, फिर उसकी लाश को यहीं लाकर छोड़ दिया गया.
पुलिस ने अधजली लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
Jharkhand: Half-burnt body of a woman found in Khunti, today. DSP Ashish Mahli (in pic) says,"Prima facie it appears that body was brought from somewhere else and an attempt was made to burn here. We are investigating the matter". pic.twitter.com/c2QEcJeJxA
— ANI (@ANI) December 26, 2019
फिलहाल मामले की जांच जारी है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है. इससे पहले भी खूंटी में एक महिला की अधजली लाश मिली थी.
पिछले कुछ दिनों में देश के अन्य इलाकों से महिलाओं की अधजली लाश बरामद हुई है. पिछले महीने हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक की रेप के बाद हत्या कर उसे जलाने की घटना के बाद महिलाओं को जलाने की कई घटना सामने आई है. उन्नाव, मुजफ्फरपुर और बक्सर समेत कई शहरों में महिलाएं जिंदा जलाकर मार दी गई हैं.