झारखंड के अपराधी जेल में बंद रहकर भी सक्रिय हैं. जेल में होते हुए भी रंगदारी मांग रहे हैं. ऐसे कई अपराधी हैं जिन पर पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने नजर बनाई हुई है.
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, जेल में बंद अपराधी लवकुश शर्मा, जमशेदपुर जेल में बंद अखिलेश सिंह का शूटर कन्हैया सिंह और हजारीबाग जेल में बंद कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा समेत दर्जन भर अपराधी जेल से ही रंगदारी मांग रहे हैं. जेल में जैमर लगा होने के बावजूद इसके अपराधी 3जी और 4जी का गलत इस्तेमाल करके आराम से वसूली कर रहे हैं. राज्य के विभिन्न जिलों की अंदरूनी सुरक्षा और नेटवर्क की लचर व्यवस्था को लेकर स्पेशल ब्रांच ने पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी थी. इससे संबंधित पत्र रांची, धनबाद, हजारीबाग और पलामू के SP को भी भेजा गया है.
बता दें कि हाल ही में एक कुख्यात अपराधी लवकुश शर्मा ने रांची के एक व्यवसायी को जेल से ही धमकी दी और रंगदारी भी वसूली. लवकुश के खिलाफ रांची के बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज है. इसमें कहा गया है कि लवकुश शर्मा जेल के भीतर रहते हुए गलत तरीके से फोन का इस्तेमाल कर रंगदारी वसूली कर रहा है. कई कारोबारियों को कॉल की धमकी दे रहा है. इस FIR के अलावा अन्य कांडों का हवाला देकर पुलिस ने शर्मा के खिलाफ CCA का प्रस्ताव भेजा है. लवकुश के खिलाफ शहर के अलग- अलग स्थानों में 18 मामले दर्ज हैं. उस पर दो लाख का इनाम था. मामले में जांच चल रही है. इससे पहले रांची के पंडरा थाना में एक और कुख्यात अपराधी संदीप थापा के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है.
कैसे चर्चा में आया लवकुश?
कुख्यात लवकुश शर्मा ने पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सुरेंद्र प्रसाद से एक करोड़ की रंगदारी मांगने एवं नहीं देने पर गोलीबारी कर चर्चा में आया था. उसके बाद वह फरार चल रहा था. हालांकि अप्रेल 2017 में पश्चिम बंगाल के चंदन नगर से उसे गिरफ्तार किया गया. जेल सूत्रों के मुताबिक, लवकुश शर्मा को अंडा सेल में रखा गया है. उसकी गतिविधियों पर जेल प्रशासन का कड़ा पहरा है. इसके बावजूद लवकुश शर्मा पर रंगदारी मांगने का आरोप लग रहे हैं. हाल ही में लवकुश शर्मा के पास से कई फोन नंबर और 4जी सिम मिले थे.