scorecardresearch
 

झारखंड: पोर्न वीडियो में वायरल की महिला की अश्लील तस्वीर, साइबर थाने में केस दर्ज

झारखंड के गिरिडीह की एक महिला के साथ कुछ बदमाशों में बेहद घटिया हरकत की. बदमाशों ने महिला की तस्वीर को एडिट कर उसे विदेशी पोर्न वीडियो में डालकर वायरल किया. महिला को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने पुलिस को एफआईआर दर्ज कराई.

Advertisement
X
Cyber Crime
Cyber Crime
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वायरल किया महिला का अश्लील वीडियो
  • गिरडीह के साइबर थाना में मामला दर्ज

झारखंड के गिरिडीह की एक महिला का फोटो एडिट कर अश्लील फोटो को विदेशी पोर्न वीडियो ग्रुप में वायरल करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज  हुआ है. गिरडीह की साइबर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. विदेशी पोर्न वीडियो में महिला का अश्लील फोटो वायरल करने का यह मामला चार माह पहले का है. लेकिन पीड़िता को इसकी पूरी जानकारी 15 दिनों पहले उसके गांव के एक करीबी से मिली.

Advertisement

 इसके बाद महिला ने स्पीड पोस्ट के जरिये साइबर थाना को आवेदन देकर दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया. महिला के आवेदन पर पुलिस ने आईटी एक्ट के गैर जमानतीय धाराओं के तहत थाना कांड संख्या 29/21 दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पीड़ित महिला रहने वाली तो गिरिडीह की है, लेकिन पिछले कुछ सालों से पति के साथ गुजरात में रह रही है.

जिन दो आरोपियों ने अमेरिका के पनामा पोर्न वीडियो समूह में महिला के फोटो को एडिट कर अश्लील फोटो डाला है, वे दोनों आरोपी गांवा थाना क्षेत्र के फिरोज अंसारी और फरहान बताए जा रहे है. जानकारी के अनुसार इन दोनों आरोपियों ने चार माह पहले इस पीड़िता के फोटो को अमेरिका के पोर्न वीडियो ग्रुप में डाला था. बाद में पोर्न वीडियो के इसी समूह को महिला के एक करीबी ने देखा,  तो उसने इसकी जानकारी पीड़िता को दी. करीबी द्वारा दी गई जानकारी के बाद पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी साइबर थाना पुलिस को दी. इधर केस दर्ज कर पुलिस अब उन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.

Advertisement

(गिरीडीह से सूरज के इनपुट के साथ)

 

Advertisement
Advertisement