झारखंड के खूंटी जिले में एक गिरजाघर के पादरी की कुछ अज्ञात बंदूकधारी बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के कारणों को अभी पता नहीं चल पाया है.
मामला खूंटी जिले के सांदीह गांव का है. यहां एक चर्च के पादरी चामू हास्दा पूर्ति रहते हैं. बीती रात में जब वह अपने घर के करीब ही थे कि तभी वहां पहुंचे कुछ अज्ञात बंदूकधारी बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.
पुलिस अधीक्षक अनीस गुप्ता ने बताया कि बदमाशों ने बीती रात इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्यारोपियों की पहचान कर ली है. हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अब हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.
इनपुट- भाषा