झारखंड के बोकारो जिले में सामूहिक बलात्कार का एक शर्मनाक मामला सामने आया है. प्रखंड में प्रसार अधिकारी के पद पर तैनात एक महिला ने एक अधिकारी और एक जनप्रतिनिधि समेत सात लोगों पर उसके साथ रेप करने का आरोप लगाया है. महिला का पति भी इस वारदात में शामिल बताया जा रहा है.
बोकारो जिले के चन्द्रपुरा प्रखण्ड में पुष्पा देवी महिला प्रसार अधिकारी हैं. शुक्रवार की सुबह जब जिला उपायुक्त प्रखंड कार्यालय में समीक्षा बैठक ले रहे थे. तभी महिला अधिकारी रोते हुए सभागार में आ गई. और उसने जिला उपायुक्त को अपनी आपबीती सुनाई. जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया.
पीड़ित अधिकारी ने उसके साथ सामुहिक बलात्कार किए जाने की बात कही. उसका आरोप था कि बैठक में मौजूद एक अधिकारी और एक जनप्रतिनिधि समेत सात लोगों ने उसके साथ दुराचार किया है. इन लोगों में प्रखण्ड के बीएलओ अभिषेक सिंह, इलेक्टेड मुखिया संतोष पाण्डेय, प्रमुख अनिल कुमार महतो और कर्मचारी जीतेन्द्र समेत सात लोग शामिल थे.
इस दौरान पीड़िता ने बताया कि एक दिन उसे बताया गया कि डीसी जनता दरबार के लिए आ रहे हैं आपको कार्यालय पहुंचना है. जब वह कार्यालय आई तो वहां इन सात लोगों ने उसके साथ बारी बारी से रेप किया. महिला ने बताया कि उसका पति भी इसमें शामिल है. और वह उसकी बेटी के साथ भी यह घिनौना खेल खेलने की कोशिश कर चुका है.
जब डीसी ने महिला से पूछा कि वह अभी तक पुलिस के पास क्यों नहीं गई तो उसने बताया कि उसे धमकी दी गई थी कि अगर वह पुलिस के पास गई तो थाने में भी पुलिस वालों से उसका बलात्कार करवा देंगे.
बलात्कार की इस घटना में कितनी सच्चाई है यह तो विधिवत जांच के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल बोकारो के उपायुक्त (डीसी) ने मामला दर्ज करके जांच की आदेश दे दिए हैं. महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.