दिल्ली से सटे नोएडा में रौंगटे खड़े करने वाली एक वारदात सामने आई है. यहां इकतरफा इश्क में पागल एक लड़के ने एक लड़की को तीसरी मंज़िल से नीचे धकेल दिया, जिससे वो शादी करना चाहता था. लड़की के इनकार पर उसने अपने भाई के साथ इस वारदात को अंजाम दिया. लड़की अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 72 में 17 साल की एक लड़की अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहती है. उस रोज लड़की के बाकी घरवाले काम पर गए थे. वो अकेली थी. मौका पाकर मकान का केयरटेकर पुष्पेंद्र यादव अपने भाई कल्याण के साथ उसके घर आ पहुंचा. उसने उसके सामने अपने प्यार का इजहार करके उससे शादी करने के लिए कहने लगा. उससे परेशान हो कर लड़की घर के छत की ओर भागी.
तीसरी मंजिल से नीचे धकेला
पीड़ित लड़की के मुताबिक, दोनों भाइयों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. उपर जाकर उन दोनों ने उसको तीसरी मंज़िल से नीचे धकेल दिया. उसके गिरने की आवाज सुन कर लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने लहूलुहान पड़ी लड़की को अस्पताल पहुंचाया. वहां अब भी उसकी हालत नाजुक है. वारदात के तीन दिन बाद यानी 22 अप्रैल को लड़की को होश आया. शरीर में कई फ्रैक्चर के बाद अब उसकी हालत बेहद गंभीर है.
शादी की खातिर काटा हाथ
डॉक्टरों के मुताबिक, पीड़िता के घाव की गंभीरता को देखते हुए कई ऑपरेशन करने पड़ सकते हैं. पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर आरोपी पुष्पेंद्र खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है. उसका भाई फरार है. बताया जा रहा है कि पुष्पेंद्र ने कुछ रोज पहले उसे शादी के लिए राजी करने की खातिर अपना हाथ भी काट लिया था. यदि इसकी शिकायत थाने में कर दी गई होती, तो शायद मामला इतना नहीं बिगड़ता.