दिल्ली से सटे गाजियाबाद में प्रेमिका द्वारा प्रेमी की 3 महीने की बेटी को अपहरण किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हालांकि आरोपी प्रेमिका बच्ची को किडनैप कर एक मंदिर में लावारिस छोड़कर फरार हो गई. पुलिस ने भी तेज कार्रवाई करते हुए न सिर्फ किडनैप की गई बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया, बल्कि 24 घंटे के अंदर आरोपी प्रेमिका को भी गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि मंदिर में लावारिस बच्ची को देख मंदिर के पुजारी ने उन्हें सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस बच्ची के पिता को लेकर इंदिरापुरम थाना और वहां से चाइल्ड होम पहुंचे, जहां पिता ने अपनी बेटी को पहचान लिया.
इसके बाद पुलिस ने मंदिर के आस-पास के सीसीटीवी चेक किए तो उसमें आरोपी प्रेमिका बच्ची को गोद में लिए नजर आई. किडनैपर की पहचान होने के बाद पुलिस ने उसे उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल श्यामबाबू उर्फ दीपक सीमापुरी थाना क्षेत्र के कलंदर कालोनी में रहता है. वह आईजीएल कंपनी में काम करता है. श्याम बाबू के आरोपी महिला से काफी समय तक प्रेम संबंध रहे थे. लेकिन करीब साल भर पहले उसकी शादी एक दूसरी लड़की से हो गई.
शादी होने के बाद श्यामबाबू ने अपनी प्रेमिका से मिलना जुलना बंद कर दिया. हालांकि प्रेमिका लगातार उससे मिलने-जुलने की कोशिश करती रही. लेकिन श्यामबाबू ने जब उससे अपने संबंध खत्म करने की बात कही तो वह नाराज हो गई.
प्रेम में असफल पिंकी ने श्यामबाबू को सबक सिखाने के लिए शुक्रवार की रात सीमापुरी स्थित कलंदर कॉलोनी से श्याम की तीन माह की बेटी को किडनैप कर लिया. जब घरवालों को समझ आया कि उनकी बच्ची गायब है तो वे सीमापुरी थाना पहुंचे और बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी. पूछताछ के दौरान श्याम बाबू ने अपनी प्रेमिका पर शक जाहिर किया. जिसके बाद पुलिस ने उसकी प्रेमिका की तलाश शुरू कर दी,
इसी बीच गाजियाबाद पुलिस को सूचना मिली कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके के एक मंदिर में एक लावारिस बच्ची मिली है. बस पुलिस को आरोपी प्रेमिका तक पहुंचने में फिर ज्यादा वक्त नहीं लगा.