दिल्ली से सटे नोएडा के सलारपुर गांव में मंगलवार रात करीब 8.30 बजे एक युवक की ताबड़तोड़ गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई. हत्या के पीछे की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है. वारदात की सूचना मिलते ही मौक पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सलारपुर गांव में रहने वाला साजन भाटी पेशे से जिम ट्रेनर था. मंगलवार रात करीब 8:30 बजे जैसे ही साजन अपनी कार में बैठकर घर के पास पहुंचा, वहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने गाड़ी में बैठे हुए साजन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. साजन को कई गोलियां लगी. गोलियों की आवाज सुनकर उसके पिता बाहर आए.
इतने में ही सफेद रंग की स्विफ्ट कार में आए बदमाश फरार हो गए. मृतक साजन के पिता का कहना है कि उनके भाई के लड़कों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है. इसके पीछे इलाके में चलने वाले ऑटो और गाड़ियों से हफ्ते को लेकर झगड़ा और पुरानी रंजिश है. गंभीर रूप से घायल साजन को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
पुलिस का कहना है कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. बदमाशों ने मृतक साजन की कार पर भी गोलियां बरसाई हैं. उसे भी कब्जे में लेकर थाने में लाया गया है. मौका-ए-वारदात से फोरेंसिक साक्ष्य मिले हैं. मृतक के परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज करके इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है.