जींद में दिल्ली-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिन-दहाड़े दो बदमाशों ने मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक मोटरसाइकिल समेत सड़क पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
यह वारदात जींद के नरवाना में हरियल चौक के पास बीच सड़क पर हुई. पुलिस ने बताया कि स्कूटी सवार दो अज्ञात बदामाशों ने नरवाना में हरियल चौक के पास मोटरसाइकिल पर जा रहे प्रदीप पर गोलियां बरसा दी, इस हमले में एक गोली प्रदीप की पीठ में लगी और वह वहीं गिर पड़ा. उसके नीचे गिरने के बाद ये स्कूटी सवार दोनों हमलावर वापस आए और उन्होंने उसके सिर में भी गोली मार दी.
इस वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों हमलावर हिसार रोड़ की ओर भाग गए. दो गोली लगने की वजह से प्रदीप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद प्रदीप का शव उसके परिजनों को सौंप दिया.
डीएसपी (हेडक्वार्टर) कुलवंत सिंह ने बताया कि युवक की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को पकडऩे के लिए टीमों का गठन किया गया है. यह पुरानी रंजिश का मामला बताया जा रहा है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
इनपुट- भाषा