हरियाणा के जींद जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति ने तेजधार हथियार से अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद पति मौके से फरार हो गया.
यह वारदात जींद के डूमरखां कलां गांव में हुई. गांव में रहने वाले कृष्ण कुमार का अक्सर अपनी पत्नी कृष्णा देवी से झगड़ा होता रहता था. जिसकी वजह थी शराब. कृष्ण कुमार हर वक्त शराब के नशे में धुत्त रहता था. जब उसकी पत्नी विरोध करती थी तो वह उसके साथ मार पीट करता था.
मृतका के बेटे मुनीश ने पुलिस को बताया कि बीती रात उसके पिता कृष्ण कुमार और उसकी मां कृष्णा देवी के बीच नशे की बात पर फिर से झगड़ा हुआ था. तभी गुस्से में आकर उसके पिता ने उसकी मां पर एक तेजधार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी.
वारदात को अंजाम देने के बाद कृष्ण कुमार मौके से फरार हो गया. मुनीश ने पुलिस को बताया कि कृष्ण कुमार पहले भी अपनी पत्नी पर हमला कर चुका था. इस संबंध में मुनीश की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कृष्ण कुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
कृष्णा देवी का शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने इस संबंध में कई जगहों पर दबिश भी दी है.
इनपुट- भाषा