जम्मू-कश्मीर पुलिस के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) देवेंद्र सिंह की गिरफ्तारी के बाद हो रही जांच में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. देवेंद्र सिंह के साथ गिरफ्तार किए गए हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकवादियों से भी पूछताछ हो रही है. आतंकियों ने पूछताछ के दौरान भारत और देश से बाहर भी उसके आतंकी संबंधों के बारे में कुछ अहम सुराग दिए हैं. यह बात भी सामने आई है कि देवेंद्र सिंह ने घाटी में हवाला के पैसों का इस्तेमाल किया.
जम्मू-कश्मीर पुलिस गिरफ्तार हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकवादियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान उन्होंने भारत और देश से बाहर भी आतंकी संबंधों के बारे में अहम सुराग दिए हैं. खुफिया एजेंसियों से जुड़े अधिकारी देवेंद्र सिंह से उनके सब इंस्पेक्टर रहने के दौरान उनकी गतिविधियों और संदिग्ध भूमिका के बारे में पूछताछ कर रहे हैं.
सब इंस्पेक्टर रहने के बाद देवेंद्र सिंह स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) में शामिल हो गए जिससे उनके घाटी में कई लोगों से संपर्क स्थापित हो गए और विदेश से आने वाला हवाला के पैसे को कश्मीर में इस्तेमाल किया गया. कहा जा रहा है कि हवाला का पैसा आते ही गिरफ्तार जम्मू-कश्मीर पुलिस का अधिकारी देवेंद्र सिंह उनसे तुरंत अपना हिस्सा ले लिया करता था.
देवेंद्र के पास अकूत संपति
माना जा रहा है कि देवेंद्र सिंह के पास अकूत संपति है. उनकी 2 बेटियां बांग्लादेश में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं. खुफिया एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही हैं कि क्या वह हथियार और गोला-बारूद बेचने जैसे मामलों में शामिल था.
खुफिया एजेंसियां इस बात की भी पूछताछ कर रही है कि वह उस समय के वरिष्ठ अधिकारियों की नजर से कैसे बच गए और श्रीनगर के राम मुंशी बाग पुलिस स्टेशन के एनडीपीएस मामले में उन्हें किसने बचाया था.
पदोन्नति पाने वालों की लिस्ट में भी शामिल था नाम
इस बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस के सूत्रों से यह भी पता चला कि जल्द ही डीएसपी देवेंद्र सिंह का प्रमोशन पुलिस अधीक्षक (SP) के पद पर होने वाला था. उसका नाम उन अधिकारियों की लिस्ट में शामिल था, जो पदोन्नति पाने वाले थे.
इसे भी पढ़ें---- CRPF पर हमले के समय पुलवामा का DSP था देवेंद्र सिंह? विपक्ष ने उठाए सवाल
पिछले हफ्ते शुक्रवार को डीएसपी देवेंद्र सिंह 2 आतंकियों के साथ पकड़ा गया था. वह कुछ दिनों से छुट्टी पर पर था. संसद पर हमला करने वाले आतंकियों की मदद करने के मामले में भी वो जांज एजेंसियों के निशाने पर है.