scorecardresearch
 

पंचायत ने सुनाया पेशाब पीने का तुगलकी फरमान, आरोपी युवक ने दी जान

जम्मू-कश्मीर में एक पंचायत ने रेप के मामले में एक ऐसा तुगलकी फरमान सुनाया, जिससे परेशान होकर आरोपी युवक ने आत्महत्या कर ली. दरअसल, पंचायत ने युवक को पीड़िता का पेशाब पीने की सजा सुनाई थी. पीडिता ने युवक पर कुछ समय पहले उसके साथ रेप करने का आरोप लगाया था. युवक ने मरने से पहले एक ऑडियो क्लिप भी बनाई थी. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में एक पंचायत ने रेप के मामले में एक ऐसा तुगलकी फरमान सुनाया, जिससे परेशान होकर आरोपी युवक ने आत्महत्या कर ली. दरअसल, पंचायत ने युवक को पीड़िता का पेशाब पीने की सजा सुनाई थी. पीडिता ने युवक पर कुछ समय पहले उसके साथ रेप करने का आरोप लगाया था. युवक ने मरने से पहले एक ऑडियो क्लिप भी बनाई थी. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला जम्मू के राजौरी इलाके का है. कुछ समय पहले एक लड़की ने फजल हुसैन नामक युवक पर रेप का आरोप लगाया था. मामला पुलिस के पास जाने की बजाय बिरादरी की पंचायत में जा पहुंचा. पंचायत ने आरोप सुनने के बाद हुसैन को आरोपी ठहराया. पंचायत ने हुसैन को पीड़िता के घर वालों को मुआवजा देने की बात भी कही मगर हुसैन ने पैसे देने से इंकार कर दिया.

Advertisement

इसके बाद पंचायत ने युवक को पीड़ित लड़की का पेशाब पीने की अजीब सजा सुना दी. इस मामले में हुसैन को दो दिन का समय दिया गया. इस सजा की वजह से हुसैन डिप्रेशन में चला गया. और उसने सजा से एक दिन पहले अपने फोन में एक ऑडियो क्लिप रिकार्ड किया और उसके बाद उसने समसार झील में कूदकर अपनी जान दे दी.

कुछ चरवाहों ने उसकी लाश देखकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है. जांच के दौरान पुलिस को ऑडियो क्लिप के बारे में पता चला. ऑडियो क्लिप में हुसैन ने उस पर लगाए गए सभी आरोपों को गलत बताया है. उसने पंचायत पर जबरदस्ती सजा थोपने का आरोप भी लगाया है.

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में दोनों पक्षों में से कोई भी पुलिस के पास नहीं आया था. सभी लोगों ने पंचायत पर फैसला छोड़ दिया था. फिलहाल, इस मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement