scorecardresearch
 

JNU के शोध छात्र के खिलाफ रेप का केस दर्ज

जवाहर लाल नेहरू (JNU) के एक शोध छात्र के खिलाफ एक 26 साल की महिला से शादी का झांसा देकर रेप करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि महिला ने मंगलवार शाम पुलिस में शिकायत की कि आरोपी अजय सिंह ने शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया. आरोपी मध्य प्रदेश का निवासी है.

Advertisement
X
शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप
शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप

जवाहर लाल नेहरू (JNU) के एक शोध छात्र के खिलाफ एक 26 साल की महिला से शादी का झांसा देकर रेप करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि महिला ने मंगलवार शाम पुलिस में शिकायत की कि आरोपी अजय सिंह ने शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया. आरोपी मध्य प्रदेश का निवासी है.

पुलिस ने कहा कि आरोपी पीड़ित को 2008 से जानता है. लड़की साल 2010 में दिल्ली आई, तभी से दोनों रिश्ते में थे. कई बार पीड़ित द्वारा शादी का आग्रह करने के बाद भी अजय उससे शादी नहीं कर रहा था. इस वजह से उसने पुलिस से संपर्क किया. वसंत कुंज थाने में आईपीसी की धारा 376 के तहत एक केस दर्ज किया गया है.

सूत्रों ने कहा कि पुलिस अजय सिंह से पूछताछ कर रही है. उसे महिला के बयान के बाद सीआरपीसी की धारा 164 के तहत गिरफ्तार किया जा सकता है. पिछले महीने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के एक पीएचडी छात्र पर रेप का मामला दर्ज किया गया था. इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

इनपुट- IANS

Advertisement
Advertisement