सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बावजूद देश में रैगिंग जारी है. आए दिन कॉलेजों में रैगिंग के मामले सामने आते रहे हैं. अब ताजा मामला जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से सामने आया है. जहां एक छात्र ने अपने सीनियर के खिलाफ रैगिंग का आरोप लगाया है.
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के एक छात्र ने अपने सीनियर के खिलाफ रैगिंग का आरोप लगाया है. छात्र के मुताबिक उसे सीनियर ने थप्पड़ मारा. वहीं जब सीनियर का इससे भी मन नहीं भरा तो छात्र के सीनियर ने उससे सिट-अप्स करने को भी कहा गया.
हालांकि छात्र ने इस मामले में जेएनयू प्रशासन और पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.