राजस्थान के जयपुर शहर में एक व्यक्ति से नौकरी के दिलाने के नाम पर सात लाख रुपये ठग लेने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मामला जयपुर के महेश नगर थाना इलाके का है. पुलिस के अनुसार हनुमान प्रसाद को सरकारी नौकरी की तलाश थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात किसी माध्यम से रामावतार पारीक, अनिता पारीक और हितेश पारीक से हो गई.
इन तीनों हनुमान प्रसाद को नौकरी दिलाने की बात कही. हनुमान को भरोसे में लेकर तीनों ने उससे सात लाख रुपये ले लिए थे. मगर काफी समय बाद भी वे उसे नौकरी नहीं दिला पाए. इसके बाद हनुमान ने तीनों आरोपियों से पैसे वापस मांगे लेकिन आरोपियों ने रुपये वापस नहीं लौटाए.
परेशान होकर हनुमान प्रसाद थाने पहुंचा और पुलिस को सारा माजरा बताया. पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 120बी और 406 के तहत मामला दर्ज कर लिया. अब मामले की जांच की जा रही है.