scorecardresearch
 

राजस्थानः विदेशी सैलानियों को ऐसे चूना लगाती थी ये ‘सेल्फी गर्ल’

‘अतिथि देवो भव’ की परंपरा के साथ राजस्थान का विदेशी सैलानियों के लिए संदेश रहता है- ‘पधारो म्हारे देस’. लेकिन जोधपुर में इस परंपरा और सैलानियों के विश्वास को ठेस पहुंचाने वाले एक गैंग का खुलासा हुआ है. इस गैंग से जुड़े लोग विदेशी सैलानियों को सेल्फी खिंचवाने के नाम पर चूना लगाते थे.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है

Advertisement

‘अतिथि देवो भव’ की परंपरा के साथ राजस्थान का विदेशी सैलानियों के लिए संदेश रहता है- ‘पधारो म्हारे देस’. लेकिन जोधपुर में इस परंपरा और सैलानियों के विश्वास को ठेस पहुंचाने वाले एक गैंग का खुलासा हुआ है. इस गैंग से जुड़े लोग विदेशी सैलानियों को सेल्फी खिंचवाने के नाम पर चूना लगाते थे.

दरअसल, जोधपुर में स्पेन से घूमने आए एक परिवार के साथ सेल्फी खिंचवाने के नाम पर उनका पर्स चुरा लिया गया. पर्स में वीजा, पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड और 740 यूरो और अन्य दस्तावेज मौजूद थे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. चुराया गया सारा सामान बरामद कर पुलिस ने पर्यटक परिवार को सौंप दिया.

पर्यटक परिवार ने तत्काल कार्रवाई के लिए पुलिस की सराहना की. जोधपुर के एसीपी भोपाल सिंह के मुताबिक स्पेन के रहने वाले फ्रांसिको जेवियर गारसिया पत्नी और बेटे के साथ सोमवार को मंडोर गार्डन घूमने आए थे. वहीं इस परिवार के साथ एक युवती ने सेल्फी खिंचवाने की इच्छा जताई. जेवियर परिवार ने इस आग्रह को मान लिया.

Advertisement

सेल्फी खिंचवाने के साथ इस परिवार ने अपने कैमरे से भी कुछ फोटो लिए. इस सब के दौरान ही युवती के साथी ने जेवियर की जेब से पर्स उड़ा लिया. जेवियर जब गार्डन से बाहर आए और अपनी जेब को चेक किया तो पर्स गायब था. ये देखकर उनके होश उड़ गए. क्योंकि उसमें नकदी के साथ-साथ वीजा, पासपोर्ट जैसे यात्रा संबंधी जरूरी दस्तावेज भी थे. पर्स में 740 यूरो थे जिनका भारतीय मुद्रा में मूल्य 55 हजार रुपए बैठता है.

जेवियर परिवार ने अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी मंडोर पुलिस को दी. साथ ही ये भी बताया कि एक युवती ने कैसे उनके साथ सेल्फी खिंचवाने का आग्रह किया. पुलिस ने जेवियर परिवार के कैमरे में कैद तस्वीरों के आधार पर ही अपनी जांच को आगे बढ़ाया. साथ ही मंडोर गार्डन में आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखना शुरू कर दिया.

बुधवार को सेल्फी खिंचवाने वाली युवती और उसका साथी गार्डन में घूमते पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. दोनों की निशानदेही पर पर्स बरामद कर लिया गया. उन्होंने यूरो को नकली नोट समझते हुए पर्स झाड़ियों में फेंक दिया था.

पुलिस को युवती का फोटो देखने के बाद संदेह हुआ था कि ये आसपास के डेरों में रहने वाली हो सकती है. इन डेरों से पहले भी पुलिस कई आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement