scorecardresearch
 

राजस्थानः मरीज की मौत, 3 डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जोधपुर के एक सरकारी अस्पताल में एक मरीज की मौत हो जाने के बाद तीन डॉक्टरों और नर्सिंग स्टॉफ खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
X
मरीज की मौत के बाद परिजन अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए थे
मरीज की मौत के बाद परिजन अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए थे

Advertisement

जोधपुर के एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टॉफ की लापरवाही से एक मरीज की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने तीन डॉक्टरों और स्टॉफ के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

रविवार की देर रात एक सड़क दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से घायल राजेंद्र सिंह नामक एक व्यक्ति को गंभीर हालत में पाली से जोधपुर के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था.

मंगलवारी की सुबह राजेंद्र की मौत हो गई. परिजनों ने राजेंद्र की मौत की वजह अस्पताल के डॉक्टरों और स्टॉफ की लापरवाही बताई. इसके बाद उन्होंने अस्पताल पर मामला दर्ज किए जाने की मांग को लेकर एमडीएम अस्पताल के बाहर धरना दे दिया.

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पोस्टमॉर्टम कराना चाहा तो परिजनों ने लाश देने से मना कर दिया. जिसके बाद उनकी मांग को मानते हुए पुलिस ने डॉ. गर्ग, डॉ. देवाराम और डॉ. संजय और नर्सिंग स्टाफ के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज कर लिया.

Advertisement

शास्त्री नगर थाना प्रभारी आनंद सिंह ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. और बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया है. आगे पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement