देश भर में पत्रकारों पर हो रहे हमलों को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच यूपी के बाराबंकी में पुलिस द्वारा एक प्रमुख समाचार चैनल के संवाददाता को एक विवाद में पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करते हुए कोतवाली परिसर में बर्बरतापूर्ण तरीके से पीटे जाने का मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने इस मामले को सीएम तक ले जाने की बात कही है.
पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद के मुताबिक, जिला संवाददाता सतीश कश्यप ने शिकायत की है कि एक नाली के विवाद को लेकर पुलिस ने उन्हें कोतवाली बुलाकर उन पर समझौते का दबाव बनाया. इसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई और हवालात में बंद कर दिया. संवाददाता की शिकायत पर इस मामले की जांच की जा रही है.
पीड़ित पत्रकार ने बताया कि उनका अपने पड़ोसी अतुल यादव से टैंक बनवाने को लेकर करीब एक साल से विवाद था. इसी की रंजिश को लेकर वह अक्सर उन्हें जान से मारने की धमकी देता था. घर से बाहर निकलने पर उनकी पत्नी पर अक्सर फब्तियां कसता था. उन्होंने पिछली 19 जून को शहर कोतवाली में इसकी शिकायत की थी.
उसके अगले दिन पुलिस अधीक्षक और 21 जून को तहसील में भी शिकायत दी गयी थी. उसी दिन पुलिस यादव को पकड़कर कोतवाली लायी थी. अगले दिन उन्हें कोतवाली बुलाया गया. पुलिस चौकी प्रभारी शिवनाथ यादव और कोतवाल बीपी यादव द्वारा समझौते का दबाव बनाने की कोशिश की गई. विरोध करने पर गालीगलौज की और मारपीट शुरू कर दी.