पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सांबाड़ी शहर में एक पत्रकार की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. पत्रकार जीशान अशरफ बट्ट को जिस वक्त गोली मारी गई, उस वक्त वह पुलिस को फोन करके कह रहे थे कि उनको मारने के लिए संघ परिषद के एक अध्यक्ष आ रहे हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, पत्रकार जीशान अशरफ बट्ट स्थानीय अखबार नवा-ए-वक्त के लिए काम करते थे. मंगलवार को उन्होंने पुलिस को फोन किया और बताया कि संघ परिषद के एक अध्यक्ष इमरान चीमा उन्हें गोली मारने के लिए आ रहे हैं. उसी वक्त कुछ बदमाश आए और उन्हें गोली मारकर फरार हो गए.
A journalist Zeeshan Butt assassinated by fire arms in Sambrial city of Punjab when he was informing police officials on phone that a Chairman of Union Council is coming to kill him pic.twitter.com/3ioOdThspO
— Hamid Mir (@HamidMirPAK) April 3, 2018
बताते चलें कि पाकिस्तान में इनदिनों पत्रकारों की हालत बहुत खराब है. जुल्म और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को सीधे गोली मार दी जा रही है. हाल ही में रावलपिंडी में अज्ञात हमलावरों ने एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मारे गए पत्रकार का नाम अंजुम मुनेर राजा है. उनकी उम्र 40 वर्ष थी.
पुलिस ने बताया था कि अंजुम देर रात बाइक से अपने घर लौट रहे थे. उसी वक्त हमलावरों ने उसे गोली मार दी. यह घटना पाकिस्तानी सेना के राष्ट्रीय मुख्यालय के पास बैंक रोड पर हुई थी. अंजुम के सिर, गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर छह गोलियां मारी गई थी. इससे अंजुम की मौके पर ही मौत हो गई.
इसी महीने भारत में भी दो पत्रकारों की बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी गई थी. बिहार के भोजपुर जिले में दो पत्रकारों को स्कॉर्पियो गाड़ी से बुरी तरह कुचल दिया गया. घटना के वक्त दोनों पत्रकार रामनवमी जुलूस का कवरेज करके लौट रहे थे. इस मामले में पूर्व मुखिया के पति मोहम्मद हरसू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
वहीं, मोहम्मद हरसू का बेटा डब्ल्यू मियां कई दिनों तक फरार रहने के बाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. पूर्व मुखिया के पति मोहम्मद हरसू और पत्रकार नवीन निश्चल के बीच किसी खबर को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद हरसू ने नवीन को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. रामनवमी जुलूस के कवरेज से नवीन और विजय घर लौट रहे थे.
रास्ते में उन्हें घेर लिया गया. हरसू और उसके बेटे ने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से नवीन की बाइक में जोर दार टक्कर मारी. दोनों नीचे गिर गए, तो गाड़ी से कुचल कर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी वहां से फरार होने लगे. ग्रामीणों को सूचना मिली, तो घटनास्थल की तरफ भागे. लोगों ने गाड़ी को आग के हवाले कर दिया.