अपराध की राजधानी के नाम से मशहूर होते जा रहे दिल्ली एनसीआर में गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दिल्ली से सटे गुड़गांव के बिलासपुर इलाके में एक जूडो प्लेयर से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है.
गुड़गांव के बिलासपुर का मामला
बिलासपुर थाने में दी गई सूचना के मुताबिक बिलासपुर थाना क्षेत्र में दो युवकों ने मिलकर जूडो प्लेयर से गैंगरेप को अंजाम दिया है. बीते चार सितंबर की इस घटना की रिपोर्ट सोमवार को कराई गई है. पीड़िता ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि पड़ोसी गांव के रहने वाले दो युवकों ने नशीला पदार्थ खिलाकर गैंग रेप किया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत मिलने के बाद उसका मेडिकल कराया जिसमें रेप की पुष्टि होने के बाद आरोपियों के खिलाफ गैंग रेप का मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
नशीला पदार्थ सुंघाकर किया रेप
दरअसल बीते 4 सितंबर (शुक्रवार) को जब पीड़िता जूडो क्लास की अपनी फ्रेंड के साथ अपने कोच से मिलने गई थी. वापसी के दौरान दो युवकों ने पीड़िता और उसके सहेली को घर छोड़ने के नाम पर बाइक पर बैठा लिया. रास्ते में मोकलवास गांव के पास पीड़िता की सहेली को छोड़ दिया. जबकि पीड़िता को नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर दिया. पीड़िता का आरोप है कि बेहोशी की हालत में आरोपी उसे सुनसान जगह पर ले गए जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया. जिसके बाद पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी उसके घर छोड़ गए.