राजस्थान के अलवर जिले में एक प्रेमी जोड़े द्वारा हांथ की नसें काटकर खुदकुशी करने की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कथित तौर पर लड़की नाबालिग है और परिजनों का आरोप है कि लड़का उसे बहकाकर भगा ले गया था. लड़की के परिजनों की शिकायत पर लड़के के खिलाफ बहला-फुसलाकर अपहरण करने और जान से मारने की कोशिश करने का केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि लड़की के परिजनों की शिकायत पर प्रेमी जोड़े को मरणासन्न अवस्था में एक दुकान के अंदर से खोज निकाला गया. घटना भिवाड़ी के फूलबाग थाना क्षेत्र के घटाल गांव की है. लड़का और लड़की दोनों के ही परिवार मूल रूप से बिहार के हैं.
पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है और आशंका है कि परिजनों द्वारा स्वीकार न किए जाने के डर से प्रेमी जोड़े ने खुदकुशी करने का फैसला किया. पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़की गुरुवार से लापता थी. परिजनों ने कई जगह तलाश किया, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
परिजनों ने एक लड़के पर लड़की को अगवा करने का शक भी जताया. परिजनों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू की तो लड़का और लड़की एक दुकान के अंदर लहुलुहान अवस्था में मिल गए. पुलिस ने दुकान का शटर तोड़कर दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
बहरहाल मामले की जांच में फूलबाग थाना पुलिस जुटी हुई है. पुलिस इस मामले को प्रेम प्रंसग से जोड़कर देख रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने लड़की के नाबालिग होने की आशंका भी जाहिर की है.