scorecardresearch
 

कालिंदी कुंज टोल प्लाजा के पास ट्रक ड्राइवर की हत्या के मामले में 7 गिरफ्तार

कालिंदी कुंज स्थित एमसीडी टोल प्लाजा के पास ट्रक ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने 7 बाउंसरों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

Advertisement

जानकारी के मुताबिक वारदात 9-10 अगस्त की थी. ट्रक ड्राइवर विमल कुमार बिजली के पैनल को लोड कराकर नोएडा के सेक्टर-59 से दिल्ली के लिए निकले थे. वह कालिंदी कुंज टोल प्लाजा के पास चूकवश आगे बढ़ गए थे.

इसके बाद वहां बाउंसरों ने विमल के ट्रक का पीछा किया और टोल टैक्स के 1400 रुपये के बदले 10 गुना टैक्स देने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. विमल ने जब इसका विरोध किया तो बाउंसरों ने ट्रक को जब्त कर लिया और उनकी बुरी तरह पिटाई करने के बाद नोएडा के सेक्टर-39 नाले के पास फेंक कर फरार हो गए थे.

विमल के भाई को जब खबर मिली तो वो मौके पर पहुंचा और विमल को अस्पताल लेकर गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. विमल के भाई ने पुलिस को शिकायत दी. नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण के मुताबिक ये टोल एमसीडी का है. एमसीडी ने इसका ठेका महाराष्ट्र की एक कंपनी को दिया हुआ है. फिलहाल पुलिस टोल मैनेजर की तलाश कर रही है.

Advertisement

Live TV

Advertisement
Advertisement