scorecardresearch
 

शताब्दी ट्रेन के कोच में लगे सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा गया मोबाइल चोर

अब अगर किसी ने ट्रेन से किसी यात्री के सामान की चोरी की, तो उसकी खैर नहीं. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों की कोचों में सीसीटीवी फुटेज लगाए हैं. इन्हीं सीसीटीवी फुटेज की मदद से रेलवे सुरक्षा बल ने कालका शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के कोच से मोबाइल चुराने वाले चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

रेलवे सुरक्षा बल ने कालका शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से मोबाइल चोरी की घटना का खुलासा करके चोरों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. 19 जून को कालका शताब्दी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-12005) के ट्रेन एस्कॉर्ट दल ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ट्रेन के सी- 4 कोच से एक महिला यात्री का मोबाइल कोच से चोरी हो गया है. इसके बाद नई दिल्ली रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर ने चोरी का खुलासा करने और चोरों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया.

इस विशेष टीम ने ट्रेन के सी-4 कोच के सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया. इसके बाद सीसीटीवी से प्राप्त वीडियो क्लिप और तस्वीरें विश्वसनीय स्रोत के साथ साझा की गईं. इस जानकारी के आधार पर 21 जून को दो आरोपियों को रेलवे सुरक्षा बल की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया.

Advertisement

टीम ने आरोपियों के पास से चोरी किया गया मोबाइल फोन सैमसंग एस-9 के साथ ही अन्य 06 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए. आरोपियों के पास से जो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, उनकी कीमत करीब 02 लाख रुपये बताई जा रही है.

दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक एससी जैन ने मामले को तेजी से सुलझाने के लिए की गई त्वरित कार्रवाई के लिए रेलवे सुरक्षा बल टीम को बधाई दी. उत्तर रेलवे के आरपीएफ के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त संजय सांकृत्यायन ने इस कामयाबी के लिए दिल्ली मंडल की रेलवे सुरक्षा बल टीम की सराहना की. उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक की मदद से इस तरह के अपराध की रोकथाम में रेलवे सुरक्षा बल को मदद मिलेगी और भारतीय रेलवे पर रेल यात्रियों का विश्वास बढ़ेगा.

आपको बता दें कि 16 जनवरी को अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन विज्ञान भवन में हुआ था, जिसमें तत्कालीन गृहमंत्री और रेल मंत्री उपस्थित रहे. इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक ने ऐलान किया था कि भारतीय रेलवे एक परियोजना के तहत शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस के कोचों में सीसीटीवी लगाने जा रहा है. इससे ट्रेन में यात्रियों के सामान चोरी के मामले जल्द सुलझाए जा सकेंगे.

Advertisement
Advertisement