लखनऊ में हिंदू समाज के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के आरोपियों को पूछताछ के लिए गुजरात से लखनऊ लाया जाएगा. अहमदाबाद की कोर्ट ने तीनों आरोपियों की ट्रांजिट रिमांड को मंजूरी दे दी है. कोर्ट ने 24 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मंजूर कर ली है.
Gujarat: A court in Ahmedabad has granted 72 hours transit remand for the three accused in #KamleshTiwari murder case. pic.twitter.com/hWIIHLuF5G
— ANI (@ANI) October 20, 2019
यूपी पुलिस ने आरोपियों के सूरत से किया गिरफ्तार
हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड में उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार को तीन लोगों को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया था. यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने बताया था कि कमलेश तिवारी हत्याकांड में सभी आरोपियों की पहचान हो गई है और 24 घंटे में हत्याकांड का पर्दाफाश हो गया है. इस मामले में अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि कमलेश तिवारी की हत्या का षड्यंत्र रचने के मामले में गुजरात से मौलाना शेख सलीम, फैजान और राशिद पठान को हिरासत में लिया गया.
गुजरात से ऐसे जुड़े हत्याकांड के तार
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि घटनास्थल से जांच के दौरान मिले मिठाई के डिब्बे से अहम सुराग मिले. जिसके बाद गुजरात पुलिस की मदद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. दरअसल, कमलेश तिवारी के हत्यारे जिस मिठाई के डिब्बे में चाकू को छुपाकर लाए थे वो सूरत से खरीदा गया था. डीजीपी ने बताया, हमें महत्वपूर्ण सुराग मिले थे और उसी के आधार पर जांच आगे बढ़ाते हुए सफल रहे. हिरासत में लिए गए तीनों अपराधियों का गुजरात से कनेक्शन है.
ATS के हाथ लगे अहम सबूत, होटल से बैग और भगवा कुर्ता बरामद
कमलेश तिवारी हत्याकांड में एक बड़ा सबूत हाथ लगा है, लखनऊ स्थित होटल खालसा से कुछ सामान बरामद हुआ है. जिनमें एक बैग और खून से सना भगवा कुर्ते है. पुलिस के साथ फरेंसिक टीम होटल से मिले सामान की जांच कर रही है. वहीं होटल के मालिक से भी आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी इसी होटल में रुके थे और यहीं से भगवा कपड़े पहनकर कमलेश तिवारी से मिलने पहुंचे थे. हत्या के बाद आरोपी दोबारा फिर इस होटल में आए और कपड़े बदलकर फरार हो गए.