scorecardresearch
 

IPL: कानपुर के जिस होटल में ठहरे थे क्रिकेटर वहीं से हो रही थी सट्टेबाजी, 2 अरेस्ट

आईपीएल पर एक बार फिर से सट्टेबाजी की तलवार लटक रही है. उत्तर प्रदेश के कानपुर में आईपीएल मैच के बाद पुलिस ने टीम होटल से दो बुकीज को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से 60 लाख रुपये भी बरामद हुए हैं.

Advertisement
X
अभी तक पुलिस ने बुकीज की पहचान जाहिर नहीं की है
अभी तक पुलिस ने बुकीज की पहचान जाहिर नहीं की है

Advertisement

आईपीएल पर एक बार फिर से सट्टेबाजी की तलवार लटक रही है. उत्तर प्रदेश के कानपुर में आईपीएल मैच के बाद पुलिस ने टीम होटल से दो बुकीज को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से 60 लाख रुपये भी बरामद हुए हैं.

कानपुर के एसएसपी ने बताय़ा कि इस संबंध में पकड़े गए बुकीज के बयान दर्ज किए गए हैं. बाद में दोनों बुकीज को आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ की जाएगी. अभी पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान जाहिर नहीं की है.

एसएसपी के मुताबिक खिलाड़ी होटल 12वीं और 14वीं मंजिल पर ठहरे थे, जबकि आईपीएल स्टाफ 17वीं मंजिल पर ठहरा था. जहां से दोनों आरोपी बुकीज को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के मुताबिक इस संबंध में दो खिलाड़ियों के नाम भी सामने आ रहे हैं. मगर उनकी पहचान नहीं हो पाई है. और न ही पुलिस ने इस बारे में कोई जानकारी दी है.

Advertisement

हालांकि बीसीसीआई ने इस मामले में किसी भी खिलाड़ी के शामिल होने की बात से इंकार किया है.

Advertisement
Advertisement