scorecardresearch
 

कानपुर: वकील पर चैंबर में नाबालिग क्लाइंट से रेप का आरोप, बयान के बहाने से बुलाया

कानपुर में एक वकील पर उसकी नाबालिग मुवक्किल ने रेप की एफआईआर दर्ज कराई है. पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

  • छेड़खानी केस के बयान के लिए वकील ने बुलाया
  • चैंबर में नाबालिग के साथ रेप का आरोप, मामला दर्ज

कानपुर में एक वकील पर अपनी नाबालिग क्लाइंट से रेप करने पर एफआईआर दर्ज की गई है. हैरानी इस बात की है कि वकील ने अपने चैंबर में बयान लिखने के बहाने लड़की को बुलाकर रेप किया. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कानपुर कोतवाली में नागेन्द्र सिंह नाम के वकील पर उसकी नाबालिग मुवक्किल ने आरोप लगाया है कि वकील साहब मेरे साथ 23 अप्रैल को हुई छेड़खानी का केस लड़ रहे थे. उस केस में रेलबाजार थाने में पॉक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज है.

पहचान छिपाकर लड़की से बनाए संबंध, मिलना बंद किया तो अश्लील फोटो किए वायरल

शनिवार को वकील ने मेरे भाई के साथ मुझे सुबह यह कहकर अपने चैंबर में बुलाया कि बयान लिखवाने हैं. चैंबर से पहले उन्होंने भाई को बहाने से बाहर भेज दिया. इसके बाद अपने मुंशी से चैंबर का बाहर से दरवाजा बंद करवा कर मेरा रेप कर दिया.

Advertisement

लड़की ने घर आकर अपनी मां को पूरी बात बताई जिस पर पिता के साथ पुलिस अधिकारियों के यहां जाकर लड़की ने शिकायत की. पुलिस ने कोतवाली में पॉक्सो एक्ट में रेप का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

ICU में लड़की के साथ गैंगरेप, पिता को कागज पर लिखकर बताया!

पीड़िता ने बताया कि वकील ने बहाने से चैंबर में बयान लिखने को बुलाया. मेरे साथ आए भाई को बाहर भेज दिया. फिर दरवाजा बंद करवाकर रेप कर डाला. इस बारे में डिप्टी एसपी कोतवाली राजेश पांडे ने बताया कि वकील नागेन्द्र पर पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया गया है. इसकी विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
Advertisement