scorecardresearch
 

कानपुर से संदिग्ध गिरफ्तार, बरामद डायरी में पाक के कई सैन्य अफसरों के नाम मिले

पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो इसने शुरू में अपने दो नाम एहसान और जफर खान बताए, लेकिन बाद में इसके फोन से मिली जानकारी के आधार पर उसके परिजनों से बात की गई तो उसका असली नाम अरविंद शाक्य पता चला.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

कानपुर की कैंट पुलिस ने गुरुवार को आर्मी इलाके में संदिग्ध रूप से घूमते एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इस युवक के पास बरामद डायरी से पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों के अलावा कई पाक लड़कियों की तस्वीरें भी मिली हैं.

युवक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सेना के अधिकारियों से लेकर एटीएस और आईबी तक को इसकी सूचना दे दी है.

पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो इसने शुरू में अपने दो नाम एहसान और जफर खान बताए, लेकिन बाद में इसके फोन से मिली जानकारी के आधार पर उसके परिजनों से बात की गई तो उसका असली नाम अरविंद शाक्य पता चला.

युवक फर्रुखाबाद के कायमगंज का रहने वाला है, लेकिन उसके पास से जो डायरी बरामद हुई है उसमें पाकिस्तानी शहर लाहौर के रहने वाले कई लोगों के नाम मिले. डायरी में पाकिस्तानी सेना के मेजर रैंक के अधिकारियों के नाम भी लिखे मिले.

Advertisement

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस डायरी में पाकिस्तान की कई खूबसूरत लड़कियों के फोटो भी बरामद हुए हैं. ऐसे में पुलिस और जांच एजेंसियों का शक इस पर है कि कहीं यह पाकिस्तानी लड़कियों के सहारे भारतीय सेना में घुसपैठ तो नहीं कर रहा.

फिलहाल पुलिस ने अभी इस युवक को धारा 3/7 और 454 ipc के तहत गिरफ्तार कर लिया है. अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी उससे पूछताछ कर रही हैं.

पुलिस सूत्रों का यह भी कहना है की अरविंद उर्फ एहसान के घरवालों ने फोन पर जानकारी दी कि इससे पहले वह बाघा बॉर्डर और फतेहगढ़ छावनी की सिख रेजिमेंट के पास भी पकड़ा गया था. हालांकि पुलिस को इससे पहले उसके पकड़े जाने का सही रिकॉर्ड तो अभी नहीं मिला है फिर भी उसकी डायरी में फतेहगढ़ की सिख रेजिमेंट का पता जरूर मिला है ऐसे में पुलिस और जांच एजेंसियां उससे पूरी जानकारी जुटाने में लगी हैं.

Advertisement
Advertisement